खुशी और ख़ौफ़ के बीच

आपका क्रिसमस कैसा रहा? उम्मीद करता हूँ कि यह खुशियों, हंसी और अपने अज़ीज़ों के साथ से घिरा था। अगर ऐसा नहीं भी हुआ, तो भी मुझे आपसे सुनना अच्छा लगेगा 😊।
क्रिसमस के बाद, हम एक अजीब से "बीच" के समय में आये हैं – क्रिसमस और आनेवाले नए साल के बीच का समय।क्रिसमस का सारा उत्साह खत्म हो गया है, लेकिन नए साल के इंतज़ार में, हर दिन की ज़िंदगी पूरी तरह से शुरू नहीं हुई है। यह एक अजीब सी उलझन है, है ना? 🤔
कभी-कभी हमारे आत्मिक ज़िंदगी में भी ऐसा ही महसूस होता हैं – जैसे हम किसी "बीच" की जगह में फंसे हुए पाते हैं। इसलिए मैंने सोचा कि इस बीच के समय में हम बाइबल के उन चार लोगों पर गौर करें, जो खुद एक ऐसे ही "बीच" के समय में थे।
मत्ती २८ की कहानी को लीजिए, जहाँ दो स्त्रियाँ यीशु मसीह की कब्र पर जाती हैं वहाँ "स्वर्गदूत ने स्त्रियो से कहा, ‘मत डरो, मैं जानता हूँ कि तुम यीशु को जो क्रूस पर चढ़ाया गया था ढूँढ़ती हो। वह यहाँ नहीं है, परन्तु अपने वचन के अनुसार जी उठा है। आओ, यह स्थान देखो, जहाँ प्रभु पड़ा था ।” – मत्ती २८:५-६
"वे भय और बड़े आनन्द के साथ कब्र से शीघ्र लौटकर उसके चेलों को समाचार देने के लिए दौड़ गईं।" – मत्ती २८:८
यीशु मसीह के साथ ज़िन्दगी आपको भयभीत कर सकती है, लेकिन साथ ही यह आपको बेहद खुशियों से भी भर देती है। यह खुशियों से भरा और दबावपूर्ण दोनों भी हो सकता है। कमज़ोर दिल वालों को यीशु मसीह के पीछे चलना शायद मुश्किल हो सकता है। मत्ती १६:२४-२५ में यीशु मसीह कहते हैं:
"तब यीशु ने अपने चेलों से कहा, “यदि कोई मेरे पीछे आना चाहे, तो अपने आप का इन्कार करे और अपना क्रूस उठाए, और मेरे पीछे हो ले। क्योंकि जो कोई अपना प्राण बचाना चाहे, वह उसे खोएगा; और जो कोई मेरे लिये अपना प्राण खोएगा, वह उसे पाएगा।"
यह एक बड़ी मांग है!
दोस्त , अगर आप भी कभी-कभी यीशु मसीह के साथ चलने में उन महिलाओं की तरह ही भयभीत या दबावपूर्ण महसूस करते हैं, तो मैं आपको प्रोत्साहित करता हूँ कि उन्होंने जो किया था, वही करें: यीशु मसीह से दूर भागने के बजाय, उनकी ओर दौड़ें!
वे महिलाएँ गलील की ओर दौड़ीं क्योंकि स्वर्गदूत ने उन्हें बताया था कि यीशु मसीह वहाँ उनसे मिलेंगे (मत्ती २८:७-८)। और जब वे रास्ते में थीं, तो यीशु मसीह अचानक उनसे मिले (मत्ती २८:९)।
आज यीशु मसीह आपसे भी मिलना चाहता हैं, दोस्त , भले ही आपके दिल में किसी भी बात का ख़ौफ़ क्यों न हो!

