• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • EN English
    • ES Spanish
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • MG Malagasy
    • NL Dutch
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
Publication date 25 फ़र. 2025

बे रोक असर

Publication date 25 फ़र. 2025

आज कल कुछ लोगों ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना, इसे अपना पेशा बना दिया हैं। वे दूसरों को अपनी तरह कार्य करने, जीने और पैसे खर्च करने के लिए प्रेरित करके कमाई करते हैं।

 दोस्त , क्या आप जानते हैं कि ख़ुदा ने आपको भी उसके राज्य में एक इन्फ्लुएंसर बनने के लिए बुलाया और चुना है?

किसी बड़े सोशल मीडिया फॉलोअर्स या ऊँचे स्थान के बिना भी, आप हर दिन के रिश्तों में, चाहे वह परिवार, दोस्त, सहकर्मी या अजनबी पर, असरदार हो सकते हैं। आपकी मौजूदगी ही आपके आसपास के लोगों को आकार देती है और उन पर प्रभाव डालती है।

बाइबल हमें बताती है कि हमें किस तरह का इन्फ्लुएंसर बनना चाहिए:

  • “मैं तुम्हें एक नई आज्ञा देता हूँ कि एक दूसरे से प्रेम रखो; जैसा मैं ने तुम से प्रेम रखा है, वैसा ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो। यदि आपस में प्रेम रखोगे, तो इसी से सब जानेंगे कि तुम मेरे चेले हो।”  – यूहन्ना १३:३४-३५ 
  • “इसलिये परमेश्‍वर के चुने हुओं के समान जो पवित्र और प्रिय हैं, बड़ी करुणा, और भलाई, और दीनता, और नम्रता, और सहनशीलता धारण करो।” कुलुस्सियों ३:१२  

जब आप इस तरह से जीने का चुनाव करते हैं, जैसे दूसरों को मोहब्बत करना, रहमत दिखाना, दिलदार और नम्र होना, तब आप ज़िंदगी में ख़ुदा के महिमा के लिए एक बे रोक इन्फ्लुएंसर बन जाते हैं!

“तुम पृथ्वी के नमक हो... तुम जगत की ज्योति हो। जो नगर पहाड़ पर बसा हुआ है वह छिप नहीं सकता। उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के सामने ऐसा चमके कि वे तुम्हारे भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में है, बड़ाई करें।” मत्ती ५:१३-१४, १६  

ख़ुदा आपको उसके राज्य का इन्फ्लुएंसर, एक शाही मिशन पर उसका राजदूत बनाना चाहता हैं और इस में आप अकेले नहीं हैं; यीशु मसीह हर दिन, चमत्कारों के ज़रिए, आपका रहनुमा बना रहेगा।

आप एक चमत्कार हैं।

Jenny Mendes
Author

Purpose-driven voice, creator and storyteller with a passion for discipleship and a deep love for Jesus and India.