जाग उठों और मसीह तुम पर रोशन होगा

क्या आपको कभी इंतजार करते हुए नींद आयी है?
हमारी टीम के एक सदस्य (नाम नहीं बताउंगी 🤪) को हमेशा ऐसे समय पर सोने की आदत है जब बिलकुल नहीं सोना चाहिए। एक बार तो, वह हवाई अड्डे पर इंतजार करते हुए सो गया और अपनी फ्लाइट चूक गया! उसने जाकर अपनी परेशानी बताई और उसे दूसरी फ्लाइट की बुकिंग मिल गई, लेकिन अगली फ्लाइट में कई घंटे बाकी थे। उसने कसम खाई कि वह अगली फ्लाइट से चुकेगा नहीं, लेकिन लंबा इंतजार और थकावट उसके ऊपर ज्यादा हावी हो गई थी… और आप सही सोच रहे हैं, उस से दूसरी फ्लाइट भी चुक गई 🤦🏻♂️।
यह मुझे मत्ती २५ के दस कुंवारियों की कहानी की याद दिलाती है, जो सो गई थीं।
वे सभी एक शादी के उत्सव का हिस्सा थीं और उन्हें दूल्हे के आगमन का इंतजार करना था। लेकिन जब दूल्हे को आने में देर हुई, तो वे सब सो गए। आखिरकार जब दूल्हा आया, तो वे जाग गईं, लेकिन केवल पांच बुद्धिमान कुंवारियों, जिन्होंने अपनी दिये के लिए पहेले से ही अतिरिक्त तेल लाया था, उनको ही शादी के घर में प्रवेश करने दिया गया। बेअकल कुंवारियाँ, जो तेल नहीं लाई थीं, शादी में शामिल ना हो पाई।
इस कहानी में तेल, हमारे खुदा के साथ, रिश्ते को दर्शाता है — जो आप ही विकसित कर सकते हैं; यह उधार पर नहीं मिलता है और जल्दबाजी में विकसित नहीं किया जा सकता, जैसा उन बेअकल कुंवारियों ने करने की कोशिश की थी।
इससे हमें यही सीख मिलती है कि सभी कुंवारियां सो गईं, यहां तक कि बुद्धिमान भी! आत्मिक तौर पर सो जाने, अपने ईमान में डगमगाने और जिंदगी के उलझनों में फंस जाने का खतरा हमेशा होता हैं। हमारा काम, खुदा के इंतजार में चौकन्ना रहना और अपने तेल को तैयार रखना हैं।
यीशु मसीह हमारा दुल्हा हैं और वह वापस आनेवाला हैं! हम चाहते हैं कि जब वह आएं, तो हम तैयार रहे इफिसियों ५:२५-३३ और प्रकाशितवाक्य १९:७-८।
दोस्त , क्या आप हाल ही में आत्मिक तौर पर कमज़ोर महसूस कर रहे हैं? शायद आप खुदा के लिए पहले जितने जोशीले नहीं हैं? 🔥
यहां कोई न्याय नहीं, बल्कि न्योता है: आज ही अपने दिल और दिमाग को खुदा के इंतजार में फिर से केंद्रित करने का वादा करें। हम इसे मिलकर करेंगे! आने वाले दिनों में अपने प्रोहत्सान के इ-मेल्स जरूर पढ़ें।
क्या आपको किसी और का ख्याल आता है जिसे "जगाने" की ज़रूरत है? तो क्यों ना इस ई-मेल को फॉरवर्ड करें और उन्हें भी इस इंतजार के सफर में न्योता दे।

