• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • EN English
    • ES Spanish
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • NL Dutch
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
Publication date 25 जन. 2025

माफ़ी एक रवैया है

Publication date 25 जन. 2025

आज आप कैसे महसूस कर रहे हैं ? क्या माफ़ करने से आपको आज़ादी और सुकून मिला है, या आपके लिए यह ज्यादातर एक मुश्किल सफ़र रहा है? कृपया अपने अनुभव मेरे साथ साझा करें।

जैसा कि हमने कुछ दिन पहले पढ़ा था, कॉरी टेन बूम का एक अनुभव था जिसमें उन्होंने तुरंत और अलौकिक प्रेम महसूस किया उस व्यक्ति के लिए जिसे उन्हें माफ़ करना था। हालाँकि, ऐसा हमेशा नहीं होता है।

ज्यादातर लोगों के लिए और मेरे लिए भी, माफ़ करना एक निरंतर यात्रा है, एक निरंतर रवैया।

"माफ़ी एक मर्ज़ी का कार्य और यह  दिल के तापमान की परवाह किए बिना काम कर सकती है।" – कॉरी टेन बूम

मत्ती १८:२१-२२ में, पतरस यीशु मसीह के पास आकर पूछता है, “हे प्रभु, यदि मेरा भाई अपराध करता रहे, तो मैं कितनी बार उसे क्षमा करूँ? क्या सात बार तक?” यीशु ने उससे कहा, “मैं तुझ से यह नहीं कहता कि सात बार तक वरन् सात बार के सत्तर गुने तक।"

क्या ये मुमकिन है कि वही व्यक्ति आपको ७० x ७ = ४९० बार चोट पहुँचाए? ये संभव है लेकिन संभावना कम है। मेरा मानना है कि यीशु मसीह हमें लगातार माफ़ी का रवैया अपनाने की शिक्षा दे रहे हैं।

बाइबल कहती है: "सब प्रकार की कड़वाहट, और प्रकोप और क्रोध, और कलह, और निन्दा, सब बैरभाव समेत तुम से दूर की जाए। एक दूसरे पर कृपालु और करुणामय हो, और जैसे परमेश्‍वर ने मसीह में तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी एक दूसरे के अपराध क्षमा करो।" इफिसियों ४:३१-३२ 

कभी-कभी आपको लगता होगा कि आपने किसी को माफ़ कर दिया है, लेकिन फिर अचानक से उस चोट या अपमान की याद ताज़ा हो जाती है। यह चिन्ह है कि फिर से माफ़ करो, बार-बार, जब तक कि आप पूरी कड़वाहट से आज़ाद हो जाये।

यह प्रक्रिया समय लेती है, लेकिन आप अकेले नहीं हैं। मैं यहाँ आपका साथ देने के लिए हूँ।

दोस्त , मैं आपके लिए दुआ करता हूँ: "हे स्वर्गीय पिता, मैं दुआ करता हूँ कि आप दोस्त को माफ़ी का एक रवैया विकसित करने में मदद करें। दोस्त को किसी भी शेष कड़वाहट का सामना करने का साहस और बार-बार माफ़ करने की ताक़त दें।"

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron Mendes
Author

Worship artist, singer-songwriter, dreamer and passionate about spreading the Gospel.