अपना यक़ीन ख़ुदा की भलाई पर रख

कभी-कभी हम ख़ुदा को अपनी सीमित इंसानी समझ से समझने की कोशिश करते हैं। हम उसे सख़्त शिक्षक, कठोर प्रशिक्षक, या यहाँ तक कि एक बेरहम माँ-बाप के रूप में देख सकते हैं, क्योंकि हमारे ज़िंदगी में ऐसे शख्सियतों के साथ बुरा अनुभव हुआ होगा।
हक़ीक़त यह है कि जिस ख़ुदा ने आपको बनाया है, वह आपसे बेहद मोहब्बत करता है। वह एक अच्छा ख़ुदा है, जिसके पास आपके लिए भलाई के मंसूबे हैं, नुक़सान के नहीं। उसकी भलाई आपकी समझ से कहीं बढ़कर है।
बाइबल हमें ख़ुदा की भलाई, रहमत और मोहब्बत भरी दयालुता के बारे में बताती है:
-
“हे यहोवा, तेरी करुणा स्वर्ग में है, तेरी सच्चाई आकाशमण्डल तक पहुँची है।” - भजन संहिता ३६:५
- “...हे यहोवा, तू भी अपनी बड़ी दया मुझ पर से न हटा ले, तेरी करुणा और सत्यता से निरन्तर मेरी रक्षा होती रहे!” - भजन संहिता ४०:११
आज, मैं आपको उत्साहित करता हूँ कि आप ख़ुदा की भलाई पर यक़ीन करें। वह ऐसा ख़ुदा हैं जो आपकी ज़िंदगी में चमत्कार करना चाहता है, शिफ़ा लाना चाहता है, जुल्म से आज़ाद करना चाहता है, उम्मीद देना चाहता है और आपके घराने को पुनर्स्थापित करना चाहता है। ज़िंदगी मुश्किल हो सकती है, लेकिन ख़ुदा अभी भी अच्छा है।
बाइबल कहती है कि “चोर (शैतान) किसी और काम के लिये नहीं परन्तु केवल चोरी करने और घात करने और नष्ट करने को आता है; मैं इसलिये आया कि वे जीवन पाएँ, और बहुतायत से पाएँ।” - यूहन्ना १०:१०
दोस्त , मैं आपको दाऊद के अल्फ़ाज़ में अपनी ज़िंदगी पर बोलने का न्योता देता हूँ:“निश्चय भलाई और करुणा जीवन भर मेरे साथ साथ बनी रहेंगी; और मैं यहोवा के धाम में सर्वदा वास करूँगा।” - भजन संहिता २३:६
ख़ुदा की भलाई पर यह मेरा पसंदीदा गीत है, उम्मीद है यह गीत सुनने से आपको बरकत मिलेगी!
[Image]

