• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • DE German
    • EN English
    • ES Spanish
    • FA Farsi
    • FR French
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • HU Hungarian
    • HY Armenian
    • ID Bahasa
    • IT Italian
    • JA Japanese
    • KO Korean
    • MG Malagasy
    • NL Dutch
    • NL Flemish
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • RO Romanian
    • RU Russian
    • SV Swedish
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
    • TR Turkish
    • UK Ukrainian
    • UR Urdu
Publication date 24 मार्च 2025

हर अच्छा और मुक़म्मल तोहफ़ा ख़ुदा से हैं

Publication date 24 मार्च 2025

क्या आपने कभी “लड़की का हिसाब” शब्द सुना है? यह सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है, जहाँ लड़कियाँ मज़ाक - मज़ाक में अपने किये गए शॉपिंग को सही हैं, ऐसा समझती हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर कुछ सेल में से ख़रीदा जाए, तो इसका मतलब है कि आपने असल में पैसे बचा लिए हैं! 🤔 या फिर नोटों में भुगतान किया जाए, तो वह "मुफ़्त" हो जाता है, क्योंकि वह पैसा पहले ही बैंक से निकाला जाता है। 🥴

यह अजीब है, हैं न?? बेशक! इससे ज़्यादातर समझदार बॉयफ्रेंड्स और पतियों की निराशा भी काफ़ी बढ़ जाती है। 🤣

यह सारी बातें आज के मुद्दे से क्या ताल्लुक़ रखती है? तो चलिए, मैं आपको बताती हूँ! बाइबल में भी एक प्रकार का "हिसाब" है - उसे "रब दा हिसाब" कहते हैं। यह वह हिसाब है जो इंसानी समझ को चौंका देता है, लेकिन ख़ुदा के नज़रों में बिलकुल सही है। इस हफ़्ते, हम देखेंगे कि ‘रब दा हिसाब’ कैसे होता है।

जब बात पैसों की आती है, तो ‘रब दा हिसाब’ वाक़ई हैरान कर देने वाला होता है। वह हमें हर चीज़ बेहिसाब देता है:

"क्योंकि हर एक अच्छा वरदान और हर एक उत्तम दान ऊपर ही से है, और ज्योतियों के पिता की ओर से मिलता है, जिसमें न तो कोई परिवर्तन हो सकता है, और न अदल बदल के कारण उस पर छाया पड़ती है।"याक़ूब १:१७

इसके बदले में, ख़ुदा हमसे चाहता है कि हम अपने कमाई का दसवा हिस्सा उसे दें, जो दशमांश है:

“फिर भूमि की उपज का सारा दशमांश, चाहे वह भूमि का बीज हो चाहे वृक्ष का फल, वह यहोवा ही का है; वह यहोवा के लिये पवित्र ठहरे।" –  लैव्यव्यवस्था २७:३०

दशमांश देना मुश्किल लग सकता है, ख़ासकर जब ज़रूरतों को पूरा करते - करते हालात पहले से ही ख़राब हों। लेकिन ख़ुदा की दिलदारी की तुलना में, जिसने हमारे लिए आपना एकलौता बेटा क़ुर्बान करके हमें सब कुछ दे दिया, हमारा दशमांश बहुत कम लगता हैं। (यूहन्ना ३:१६)जब हम अपनी बरक़त का एक हिस्सा ख़ुदा के हवाले कर देते हैं, तो वह हमसे एक ख़ूबसूरत वादा करता है:

"सारे दशमांश भण्डार में ले आओ कि मेरे भवन में भोजनवस्तु रहे; और सेनाओं का यहोवा यह कहता है, कि ऐसा करके मुझे परखो कि मैं आकाश के झरोखे तुम्हारे लिये खोलकर तुम्हारे ऊपर अपरम्पार आशीष की वर्षा करता हूँ कि नहीं।"मलाकी ३:१० 

अब यह वो ‘रब दा हिसाब’ है जिस पर हमें पूरा यक़ीन करना चाहिए!

दोस्त , अगर आपने अभी तक दशमांश देना शुरू नहीं किया है, तो आज से ही शुरुआत करें। अपनी कमाई का दसवा हिस्सा उस कलीसिया में दें जहाँ आप जाते हैं और देखें कि कैसे ख़ुदा के वादे आपकी ज़िंदगी में मुक़म्मल होते हैं!

आप एक चमत्कार हैं।

Jenny Mendes
Author

Purpose-driven voice, creator and storyteller with a passion for discipleship and a deep love for Jesus and India.