• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • EN English
    • ES Spanish
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • NL Dutch
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
Publication date 21 जन. 2025

माफ़ी चंगाई है

Publication date 21 जन. 2025

कल हमने हमारे साथ ग़लत करनेवाले लोगों को माफ़ करने की अहमियत के बारे में बात की थी । अगले तीन दिनों में, मैं आपको कुछ वाकई दिल छू लेने वाली गवाहियों से रूबरू कराऊँगा, जिनमें लोगों ने ऐसा माफ़ किया जिसे माफ़ करना नामुमकिन था। अगर वो माफ़ कर सकते हैं, तो आप और हम भी कर सकते हैं!

ग्लेडिस स्टेंस एक ऑस्ट्रेलियन मिशनरी, ग्राहम स्टेंस की पत्नी हैं। स्टेंस के परिवार  ने १५ साल तक उड़ीसा में गरीबों और कोढ़ियों की सेवा की थी । लेकिन एक दिन, राजनीतिक और मज़हबी  कार्यकर्ताओं की एक भीड़ ने ग्राहम और उनके दो मासूम बेटों को रात के अँधेरे में ज़िंदा जला दिया।

इस बेहिसाब और बेरहम घटना के बावजूद, ग्लेडिस और उनकी छोटी बेटी ने उस भारत के शहर में रहने का और अपने पति के काम को जारी रखने का  फ़ैसला किया। ना सिर्फ़ वो रहीं, बल्कि उन्होंने उन लोगों को भी माफ़ कर दिया जिन्होंने उनके परिवार का क़त्ल किया था! 😮

ग्लेडिस के अल्फाज़ में:

"मैंने उन कातिलों को माफ़ कर दिया है और मेरे दिल में (उनके प्रति) कोई कड़वाहट नहीं है क्योंकि माफ़ी से चंगाई मिलती है और हमारी ज़मीन को नफ़रत और हिंसा से शिफा चाहिए। यीशु मसीह में ख़ुदा ने मुझे माफ़ किया है और वो अपने मानने वालों से यही उम्मीद रखता है। बाइबल कहती है: ‘जिनके पाप तुम क्षमा करो, वे उनके लिये क्षमा किए गए हैं’ (यूहन्ना २०:२३)।, अनंतकाल की ज़िंदगी हासिल करने के लिए , हम सबको अपने गुनाहों की माफ़ी की ज़रुरत हैं ।”

उनके इस बयान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियाँ बटोरीं ( यहां पढ़ें), और उनके अल्फाज़ ने देश के अखबारों में जगह पाई!

क्या बेहतरीन गवाही है! उनके माफ़ी के इस कदम ने लाखों लोगों के लिए यीशु मसीह का सुसमाचार सुनने और बाइबल पढ़ने का दरवाजा खोल दिया।

दोस्त , अगर ग्लेडिस स्टेंस अपने कातिलों को माफ़ कर सकती हैं, तो मुझे यकीन है कि आप और हम भी अपने गुनहगारों को माफ़ कर सकते हैं।

अब उस कल की बनाई हुई सूचि को फिर से देखें । उन सब नामों में क्या कोई और है जिसका नाम वहाँ होना चाहिए? क्या अपने किसी का नाम इसलिए छोड़ दिया क्योंकि आपने सोचा कि कभी उन्हें माफ़ नहीं कर पाओगे? अब वक़्त आ गया है! हम इस माफ़ी के सफर को साथ में जारी रखेंगे! 🤝

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron Mendes
Author

Worship artist, singer-songwriter, dreamer and passionate about spreading the Gospel.