एक काम करने कि जरुरत हैं

क्या कभी किसी ने आपसे कहा है की 'एक काम कर' और फिर एक से ज्यादा काम दिए है? लगता है कि ये एक भारतीय तरीका है जिसके बारे में मुझे तब तक पता नहीं था जब तक मेरे विदेशी दोस्तों ने मुझसे नहीं कहा कि “यार, आप हमेशा कहते हो 'एक काम कर' और फिर हमें पांच काम करने के लिए दे देते हो!"
मुझे लगता है कि खुदा में भी थोड़ासा देसी-दिल है:) मसीह-जीवन में एक अलग महत्व को दर्शाने के लिए बाइबल में ‘एक काम’ का जिक्र खुदा ने पाँच अलग-अलग बार किया है।
दोस्त , आने वाले दिनों में हम मिलकर उन पाँचों ‘एक काम’ को देखेंगे और आज की शुरूआत मेरे पसंदीदा वचन से करेंगे लूका १०:४१-४२ में यीशु मसीह ने कहा:
“मार्था, हे मार्था; तू बहुत बातों के लिये चिन्ता करती और घबराती है। परन्तु एक बात अवश्य है, और उस उत्तम भाग को मरियम ने चुन लिया है जो उससे छीना न जाएगा।”
इस कहानी में मार्था यीशु मसीह से शिकायत कर रही है कि वो मेहमानों की मेजबानी का सारा काम कर रही है बल्की उसकी बहन मरियम केवल यीशु मसीह के पैरों के पास बैठी है। मार्था बहुत से कामों में व्यस्त थी, लेकिन मरियम केवल एक ही काम कर रही थी – जो सबसे आवश्यक और ज़रूरी था।
मार्था के समान, हम अकसर एक समय में हजारो काम करने की कोशिश करते हैं, जिनमें से बेशक कई महत्वपूर्ण होते हैं। हालांकि, जब यीशु मसीह के साथ समय बिताने की बात हो, तब हमें बस एक ही काम करने कि जरुरत हैं।
आयत ४० के अनुसार मार्था और मरियम, दोनों यीशु मसीह के करीब थे लेकिन बाइबल कहती है कि मार्था अपने कई कामों में उलझी हुई थी।
दोस्त , आज बिना ध्यान हटाये दुआ में, यीशु मसीह के साथ समय बिताना!एक काम कर - आपके फ़ोन में दस मिनट का आलार्म लगाये और एकांत होकर अपने मन में यह दुआ करें, ‘यीशु मसीह, मैं यहाँ हूँ’। जब-जब आपका ध्यान भटके, बस इस बात को दोहराते जाए ‘यीशु मसीह, मैं यहाँ हूँ’, और अपने आपको उसके हवाले करे।अब आपको कैसा लग रहा है? कृपया अपना अनुभव बताए!

