ख़ुदा ताक़तवर हैं… बचानेवाले के रूप में

आज मैं आपसे तक़रीबन ३५०० साल पहले इस्राएल के लोगों की असाधारण आज़ादी के बारे में बात करना चाहता हूँ - और देखते है यह कैसे आपकी ज़िंदगी से जुड़ता है 🤔
"इस्राएली जिन्हें मिस्री लोग दासत्व में रखते हैं, उनका कराहना भी सुनकर मैं ने अपनी वाचा को स्मरण किया है।" – निर्गमन ६:५
कुचले हुए, पीटें गये और भूखे प्यासे हिब्रू लोग, निर्दयी फिरौन के लिए बिना रुके मेहनत करते रहे, जिसने उन्हें ४०० साल से अधिक भयानक़ हालात में गुलाम बनाकर रखा था (कहानी यहाँ शुरू होती है:)। जब ख़ुदाने अपने लोगों की पीड़ा से भरी पुकार सुनी, तो उसने अपनी सामर्थ्य से हस्तक्षेप करने का फ़ैसला कीया।
ख़ुदा अब भी वही हैं। वह आज आपकी ज़िंदगी में भी काम करना चाहता हैं और आपको उस दर्दनाक़ हालातों से बचाना चाहता हैं जिस गुलामी में आप फसें हुए हैं।
- क्या आप बीमारी के मसलों से जूझ रहे हैं?
- नशे की लत के जंजीरों से बंधे हुए हैं?
- आर्थिक मुसीबतों का सामना कर रहे हैं?
- जीवनसाथी या शायद एक बच्चे की उम्मीद रखते हैं?
दोस्त , ख़ुदा ने आपकी पुकार सुनी है, और सर्वशक्तिमान ख़ुदा हमेशा अपनी ताक़त और महिमा को आप पर ज़ाहिर करने के लिए तैयार हैं!
अगर आप लंबे समय से ख़ुदा को दुआ में पुकार रहे हैं, तो हौसला रखें:
"सुनो, यहोवा का हाथ ऐसा छोटा नहीं हो गया कि उद्धार न कर सके, न वह ऐसा बहिरा हो गया है कि सुन न सके।" – यशायाह ५९:१
ख़ुदा सही समय पर आपको छुटकारा ज़रूर देगा, जैसे उसने इस्राएल लोगों को दिया था। वह आपको आज वही कह रहा हैं जो उसने मूसा के ज़रिए इस्राएल के लोगों से कहा था:
"मूसा ने लोगों से कहा, “डरो मत, खड़े खड़े वह उद्धार का काम देखो, जो यहोवा आज तुम्हारे लिये करेगा; क्योंकि जिन मिस्रियों को तुम आज देखते हो, उनको फिर कभी न देखोगे।" – निर्गमन १४:१३
दोस्त , अगर आपको आज बचाएं जाने की ज़रूरत है, तो मैं आपको यह गीत सुनने के लिए प्रोत्साहित करता हूँ। उस वक्त मैं ऐसे बरक़त, सुकून और चंगाई देनेवाले गानों को सुनता था, जिनके बोल प्रभावशाली और उत्तेजन देनेवाले हैं।

