ख़ुदा आपसे मोहब्बत करता है, क्योंकि वो आपसे मोहब्बत करता है, क्योंकि वो आपसे मोहब्बत करता है

आपने हमारे साथ 'चमत्कार हर दिन' के १० वे दिन तक का सफ़र तय कर लिया है। हम सम्मानित महसूस करते है, कि हम, हर दिन की शुरुवात, आपकी नज़र, हमारे विश्वास के कर्ता और सिद्ध करनेवाले यीशु मसीह की ओर लगा सकें (इब्रानियों १२:२)।अगर हमारी दुआओं और उम्मीदों का कोई एक पैगाम, हमारे ई-मेल्स के ज़रिये, आपके दिल तक पहुंचे, तो वह बस यही हैं कि खुदा आपसे बेइंतेहा मोहब्बत करता है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते ❤️।यूहन्ना ३:१६ बाइबल की सबसे मशहूर आयतों में से एक है। हम आपको इसे दिलसे याद करने की गुज़ारिश करते हैं:
“क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वह नष्ट न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।"
आइए हम इस आयत को और गहराई से समझने की कोशिश करें:
"जगत" का मतलब है तमाम इंसानियत; इसमें आप भी शामिल हैं!
ख़ुदा का "एकलौता बेटा" यीशु है, जो सिर्फ़ ख़ुदा का बेटा ही नहीं है, बल्कि वह ख़ुदा ख़ुद ही है, जो इंसानी रूप में ज़मीन पर आया और हमारे गुनाहों के लिए सलीब पर कुर्बान हुआ। "क्योंकि उसमें ईश्वरत्व की सारी परिपूर्णता सदेह वास करती है" – कुलुस्सियों २:९
यूहन्ना ३:१६ के आयत में अगर आपका नाम जोड़ा जाए तो कुछ इस तरह होगा: “क्योंकि परमेश्वर ने दोस्त से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि दोस्त उस पर विश्वास करे और वह नष्ट न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए।" क्या आप किसी ऐसी मोहब्बत की कल्पना कर सकते हैं, जो इतना बेइंतेहा हो कि कायनात का निर्माता, इंसान बनकर खुद को सूली पर कुर्बान कर दे? सिर्फ़ इसलिए, ताकि आप हमेशा उसके साथ एक मोहब्बत भरे रिश्ते में बंधे रहें। वो आपसे इतनी बेपनाह मोहब्बत करता है, जिसकी गहराइयों का अंदाज़ा लगाना भी नामुमकिन हैं।
दोस्त , ये याद रखें की ख़ुदा आपसे मोहब्बत करता है, क्योंकि वो आपसे मोहब्बत करता है, क्योंकि वो आपसे मोहब्बत करता है!
आज हम ख़ुदा की इस मोहब्बत का शुक्रिया अदा करें, "ऐ ख़ुदा, तेरा लाख-लाख शुक्र है कि तूने मुझसे ऐसी बेइंतेहा मोहब्बत की है, कि मेरे लिए खुद को कुर्बान कर दिया। मुझे भी अपनी तरह बेशर्त मोहब्बत करना सिखा दे।"

