• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • EN English
    • ES Spanish
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • MG Malagasy
    • NL Dutch
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • TA Tamil
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
Publication date 17 फ़र. 2025

ख़ुदा ताक़तवर है... उसके सामर्थ्य के ज़रिए

Publication date 17 फ़र. 2025

"ताक़तवर" यह लफ्ज़ का इतना ज़्यादा इस्तेमाल होता है के कभी-कभी ऐसा लगता है कि इसने अपना सारा मतलब या सामर्थ्य ही खो दीया है 😉। गानों, वाक्यों या फिल्मों को अक्सर "ताक़तवर" कहा जाता है; यह सच हो सकता है, लेकिन हमारे ख़ुदा से ज़्यादा ताक़तवर ना कुछ है और ना कोई है!

ख़ुदा की ताक़त के कई पहलू हैं, जिन्हें मैं इस सप्ताह आपके साथ खोजने के लिए न्योता देता हूँ।

आइए इस पहले पहलू से शुरुआत करें जो बाइबल की पहली क़िताब, उत्पत्ति में प्रकट किया है: उसकी ताक़त। हम पढ़ सकते हैं कि ख़ुदा ने खुद को सर्वशक्तिमान रूप में प्रस्तुत किया: 

"जब अब्राम निन्यानवे वर्ष का हुआ, यहोवा ने उससे बात की। यहोवा ने कहा, “मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर हूँ। मेरे लिए ये काम करो। मेरी आज्ञा मानो और सही रास्ते पर चलो। अगर तुम यह करो तो मैं अपने और तुम्हारे बीच एक वाचा तैयार करूँगा। मैं तुम्हारे लोगों को एक महान राष्ट्र बनाने का वचन दूँगा।" - उत्पत्ति १७:१-२ 

ख़ुदा को अपनी ताक़त दिखाने का एक पसंदीदा तरीका यह है की वो, "कमज़ोर" लोगों का इस्तेमाल करके बड़े काम करता हैं।

इब्राहीम इस सूची में पहले आता हैं। उसकी पत्नी सारा, बाँझ थी, फिर भी, ख़ुदा ने इब्राहिम को कई राष्ट्रों का पिता बनने का एलान किया। सिर्फ एक सर्वशक्तिमान ख़ुदा ही ऐसा कर सकता है! कमियों और कमज़ोरियों के सूचि में इब्राहीम अकेला नहीं था:

नूह नशीली हालत में नंगा हुआ था। यूसुफ़ ग़ुलाम और धिक्कारा गया था। मूसा एक हत्यारा और हकलाने वाला था। गिदोन ख़ौफ़ से भरा हुआ था। रहाब एक वेश्या थी। दाऊद एक हत्यारा और व्यभिचारी था।एलियाह खुदखुशी के ख़यालात का शिकार था। यशायाह ने निर्वस्त्र होकर प्रचार किया। योना ने ख़ुदा से भागने की कोशिश की थी।  रुत विधवा थी। पतरस ने यीशु मसीह का, अपशब्द बोलकर इनकार किया था।यीशु मसीह के चेले दुआ करते समय सो गए थे। जक्कई कद से छोटा था। शाऊल (पौलुस) ने मसीहियों पर अत्याचार किया। और लाज़र मरा हुआ था!

इन सभी को ख़ुदा ने अद्भुत तरीकों से इस्तेमाल किया। उनके कमजोरीयों में ख़ुदा की ताक़त ज़ाहिर हुई और ख़ुदा को महिमा मिली।

"पर परमेश्वर ने दुनिया की मूर्ख चीज़ों को चुना ताकि बुद्धिमानों को लज्जित करे; परमेश्वर ने दुनिया की कमजोर चीज़ों को चुना ताकि ताकतवरों को लज्जित करे। भाइयो और बहनो, सोचो जब तुम्हें बुलाया गया था, तब तुम क्या थे। न तो तुममें से कई मानव मानकों के अनुसार बुद्धिमान थे; न तो कई प्रभावशाली थे; न तो कई कुलीन जन्म के थे। ताकि कोई भी परमेश्वर के सामने घमंड न कर सके।" - १ कुरिन्थियों १:२६-२७,२९ 

अगर ख़ुदा उनका इस्तेमाल कर सकता हैं, तो वह आपका भी इस्तेमाल कर सकता हैं!

दोस्त जैसे बाइबल में से उन क़मजोर लोगों के ज़रिए ख़ुदा ने अपनी ताक़त और महिमा ज़ाहिर की थी, वैसे ही वो आपके ज़रिए करना चाहता हैं। इब्राहीम की तरह, आसमान के सितारों को देखिए और खुद को याद दिलाइए कि ख़ुदा के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है।

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron Mendes
Author

Worship artist, singer-songwriter, dreamer and passionate about spreading the Gospel.