खुदा हमारे सोचने या मांगने से कई ज़्यादा कर सकता हैं।

अगर हमने कल यह बात स्पष्ट नहीं की है [लिंक जोड़े], तो आज फिर से कहते हैं की हमें बेहद खुशी है कि आप हमारे साथ जुड़े हैं! आज, हम ‘चमत्कारों’ की संकल्पना में थोड़े और गहराई से उतरना चाहते हैं – यही इन हर दिन के ई-मेल्स की धड़कन है।
चमत्कार चाहे बड़े हो, जैसे यीशु मसीह ने किए थे, या छोटें हो, जैसे हमारे ई-मेल्स है, लेकिन चमत्कार की परिभाषा ''खुदा को समर्पित एक असाधारण और स्वागत योग्य लमहा है”। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे ई-मेल्स भी ऐसे ही होंगे:
- असाधारण क्योंकि वे आपके खुदा के साथ रिश्ते को बदल देंगे, उनके वचन से नए खुलासे लाएंगे और हर दिन आपको यीशु मसीह के जैसे बनने और बढ़ने में मदद करेंगे।
- स्वागत योग्य, क्योंकि अब हम यीशु मसीह में एक परिवार हैं और किसी परिवार के सदस्य का दिल से लिखा हुआ संदेश हमेशा सुकून लाता है, है ना?
- खुदा को समर्पित, वो हर लफ़्ज जो पवित्र आत्मा से प्रेरित और खुदा के पवित्र वचन पर आधारित, आपके लिए हमारे दिल में डाला है।
एक चमत्कार की असली ताकत उसके कार्य में नहीं, बल्कि उसमें है जो महिमा खुदा को मिलती है।
“अब जो ऐसा सामर्थी है कि हमारी विनती और समझ से कहीं अधिक काम कर सकता है, उस सामर्थ्य के अनुसार जो हम में कार्य करता है, कलीसिया में और मसीह यीशु में उसकी महिमा पीढ़ी से पीढ़ी तक युगानुयुग होती रहे। आमीन।” – इफिसियों ३:२०-२१
कॅमरॉन के पिता हमेशा कहते हैं, “चिकन के बिना चिकन करी सिर्फ करी ही होती है,” उसी तरह, एक चमत्कार जो खुदा को महिमा नहीं लाता हैं, वह सिर्फ एक प्रदर्शन होता है।
दोस्त , हम हमारे हर इ-मेल्स में हमेशा यीशु मसीह को पहले स्थान देंगे और उसकी महिमा करेंगे। आज इस स्तुति गीत से शुरुआत करें:
[image]

