ख़ुदा ताक़तवर हैं… दिलदार के रूप में

पिछले कुछ दिनों में, हमने ख़ुदा की ताक़त के अलग-अलग पहलुओं पर ध्यान लगाया था। दोस्त , क्या इससे आपकी ज़िंदगी में कोई फ़र्क आया है?
आज, मैं आपका ध्यान उस दिलदार ख़ुदा की तरफ़ ले जाना चाहता हूँ जिसकी हम सेवा करते हैं, जो हमारी समझ और कल्पना से परे ऐसी बरक़तें देता हैं।
यहाँ कुछ चीजें हैं जो ख़ुदा ने हमें दि हैं:
- अब्दी ज़िन्दगी के साथ स्वर्ग में एक घर (यूहन्ना ३:१६ और यूहन्ना १४:२-३)
- हमारे गुनाहों की माफ़ी (१ यूहन्ना १:९)
- ख़ूबसूरत सृष्टि जिसका हम आनंद ले सकते है (अय्यूब १२:७-१०)
- हर दिन नई रहमतें (विलापगीत ३:२२-२३)
- सुकून जो हर समझ से परे है (फिलिप्पियों ४:६-७)
- मददगार; पवित्र आत्मा (यूहन्ना १५:२६)
- बाइबल; ख़ुदा का क़लाम (२ तीमुथियुस ३:१६-१७)
- आनंद की भरपूरी (भजन संहिता १६:११)
- पवित्र आत्मा के अनेक वरदान (१ कुरिन्थियों १२)
ख़ुदा आपके ज़िंदगी के हर क्षेत्र में - आपके घर, परिवार, क़ाम और हर प्रयास में - आप पर अपनी उदारता उंडेलना चाहता हैं (व्यवस्थाविवरण २८)। ख़ुदा की उदारता की सबसे अद्भुत बात यह है कि वह इसे मुफ्त और बिना शर्त के देता है; आप इसे ख़रीद नहीं सकते।
“हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह, और उसके किसी उपकार को न भूलना। वही तो तेरे सब अधर्म को क्षमा करता, और तेरे सब रोगों को चंगा करता है, वही तो तेरे प्राण को नष्ट होने से बचा लेता है, और तेरे सिर पर करुणा और दया का मुकुट बाँधता है, वही तो तेरी लालसा को उत्तम पदार्थों से तृप्त करता है, जिस से तेरी जवानी उकाब के समान नई हो जाती है।” – भजन संहिता १०३:२-५
उस दिलदार ख़ुदा के लिए शुक्रिया करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि अपनी बरकतों को गिनना। एक पुराने मसीह गीत के बोल कहते हैं:"अपनी बरकतों को गिन, एक-एक करके नाम ले; और यह देखकर हैरान रह जाएगा कि ख़ुदा ने क्या-क्या किया है।"
आज, दोस्त , मैं आपको प्रोत्साहित करता हूँ कि आप ऐसा ही करें। मैंने जो सूची साझा की है, वह तो बस शुरुआत है। आप और क्या-क्या विशेष चीज़ें याद कर सकते हैं जो ख़ुदा ने आपको दी हैं? एक सूची बनाइए और देखिए कि उसकी उदारता कैसे आपकी ज़िंदगी पर ज़ाहिर होती है।

