• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • EN English
    • ES Spanish
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • NL Dutch
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
Publication date 8 दिस. 2024

दूसरों के लिए दुआ करने से आप यीशु मसीह के समान बन जाते हैं

Publication date 8 दिस. 2024

आप आज कैसे हैं? कल हमने दूसरों के लिए चमत्कार बनने के बारे में तो लिखा था, लेकिन जब आप ख़ुद को तनहा महसूस करते हैं और आपको एक चमत्कार की ज़रूरत होती है, या जब आप अपना बोझ किसी के साथ बाँटना चाहते हैं, तब क्या करें?

तो, आप हमेशा हमें ई-मेल कर सकते हैं! 🙌🏽

‘चमत्कार हर दिन’ के पीछे, दुआ करने वालों का एक नेटवर्क है, जो आपकी तमाम दरख़्वास्तों को दुआओं और इल्तिजा के ज़रिए, ख़ुदा के सामने पेश करने के लिए तैयार है (फ़िलिप्पियों ४:६-७)। कोई भी दरख़्वास्त भेजना उतना ही आसान है जितना कि इस ई-मेल का जवाब देना 😃।

कई बार हम सोचते हैं कि, "मैं अपनी परेशानियों के बोज से किसी को तकलीफ नहीं देना चाहता हु", लेकिन यही शैतान का झूठ है, जिसे वो, हमें अलग करने के लिए, इस्तेमाल करता है, क्योंकि वह जानता है कि एकता में की गई दुआओं में ताक़त होती है। बाइबल कहती है, "मैं तुमसे फिर कहता हूँ कि यदि तुममें से दो जन पृथ्वी पर एक मन होकर किसी विषय पर कुछ भी माँगें, तो वह मेरे पिता की ओर से जो स्वर्ग में है, उनके लिए पूरी होगी।”मत्ती १८:१९  

बाइबल में बहुत से ऐसे उदाहरण हैं जहाँ लोग दूसरों के लिए दुआ करते हैं: तिमोथी अपने चेलों से यह आग्रह करता है कि सब लोगों के लिए विनती, प्रार्थना, मध्यस्थता और धन्यवाद किए जाएँ।”१ तीमुथियुस २:१ और पौलूस लिखता है कि वह अपने दोस्तों के लिए लगातार दुआ करता है और उन्हें पवित्र आत्मा के ज्ञान और बुद्धि से भरने और परिपूर्ण होने की विनती करता हैं (कुलुस्सियों १:९)।जब हमारा बेटा, ज़ैक, अस्पताल में था, तब दुनिया भर के विश्वासियों ने एकजुट हो कर हमारे लिए दुआ की और हमारे बेटे की जिंदगी के लिए मध्यस्थता की। हमने व्यक्तिगत रूप से इस आशीष का अनुभव किया था और इसी से हमे उम्मीद और बरकत मिली। 

मैक्स लुकाडो लिखते हैं, “दूसरों के लिए दुआ करने से आप यीशु मसीह के समान बन जाते हैं”।

तो दोस्त , हम भी यीशु मसीह के समान बनना चाहते हैं; इसलिए, हम आपके लिए दुआ करना चाहते है!

कृपया आज ही अपनी दुआ की बिनती हमें भेज दे, ताकि हम आपके लिए दुआ कर सकें।

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron & Jenny Mendes
Author

Directors and visionaries of Yeshua Ministries, in love with each other, their son and above all, Jesus.