• HI
    • AR Arabic
    • CS Czech
    • EN English
    • ES Spanish
    • HI Hindi
    • HI English (India)
    • NL Dutch
    • NO Norwegian
    • PT Portuguese
    • TH Thai
    • TL Tagalog
    • TL Taglish
Publication date 9 दिस. 2024

हम महिमा से महिमा की ओर बढ़ रहे हैं

Publication date 9 दिस. 2024

इंटरनेट पर आपका पसंदीदा टाइम पास क्या है? क्या आपको ऑनलाइन गेम खेलना पसंद है या बस रील्स के अंत न होने तक खो जाना? स्वयंम खाने के शौकीन होने के नाते, हम लगातार एक-दूसरे के साथ खाना पकाने के वीडियोज़ और रेस्टोरेंट की सिफारिशें शेयर करते रहते हैं 🤤।

इंटरनेट पर सुसमाचार फैलाने के लिए बेहतरीन तरीके मौजूद हैं, जैसे कि ये हर दिन के ई-मेल्स 😉या फिर फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसे सोशल मिडिया के प्लेटफार्म। मगर कभी-कभी इसकी विशालता में डूबते हुए, तनहा महसूस कर सकते हैं। हम आसानी से इंटरनेट के अंतहीन कंटेंट में खो सकते हैं, बिना उस आत्मिक बढ़ोतरी और बिना मानसिक नवीनीकरण का अनुभव किए, जिसका ज़िक्र बाइबल में रोमियों १२:२ में किया है ।

हमें सच्चे समुदाय की आवश्यकता है। - ऐसे लोग जो हमारे साथ चले, हमारी तरक़्क़ी में मदद करें, और हमें यीशु मसीह की ओर आने के लिए मार्गदर्शन करें।

"और प्रेम, और भले कामों में उस्काने के लिये हम एक दूसरे की चिन्ता किया करें और एक दूसरे के साथ इकट्ठा होना न छोड़ें, जैसे कि कितनों की रीति है, पर एक दूसरे को समझाते रहें।"इब्रानियों १०:२४-२५ 

यह ई-मेल्स सिर्फ़ इकतरफ़ा संवाद नहीं हैं। 'चमत्कार हर दिन' के पीछे एक समर्पित टीम है, एक परिवार है, जो आपकी कहानी सुनने, आपके लिए दुआ करने और आपके ईमान के सफ़र में आपका साथ देने को बेकरार है।

हम सब इसमें साथ हैं - हर दिन सीख रहे हैं, बढ़ रहे हैं, और यीशु मसीह के सामान बनने की कोशिश कर रहे हैं।

"याद रखें कि हमारा समुदाय पहले से धार्मिक लोगों का समुदाय नहीं है, बल्कि उन लोगों का है जो धार्मिक बनने की कोशिश कर रहे हैं।" – मदर टेरेसा  

दोस्त , कृपया बेझिझक किसी भी समय हमारे इ-मेल्स का जवाब दें। हम आपको इजाजत देते हैं कि इन ई-मेल्स को उन लोगों के साथ भी शेयर करें, जिन्हें होंसला और तसल्ली की ज़रूरत हैं और इस शानदार ऑनलाइन समुदाय की गवाही दे 🤗।

आप एक चमत्कार हैं।

Cameron & Jenny Mendes
Author

Directors and visionaries of Yeshua Ministries, in love with each other, their son and above all, Jesus.