ख़ुदा का तोहफ़ा हमारे लिए यीशु मसीह में अनंतकाल की ज़िंदगी है

आपको सबसे ज़्यादा डर किस बात का है?
कई लोगों के लिए, यह सच है कि उनको सबसे ज़्यादा डर मौत से लगता है और यह इस अनिश्चितता के आधार पर है कि उनके मौत के बाद क्या होगा। शुक्र है, हम मसीहियों को यह पता है! हमारे पास यह उम्मीद है कि मृत्यु के बाद हमे यीशु मसीह में अनंतकाल की ज़िंदगी हासिल होगी।
“मैं तुम पर यह अटल सच्चाई प्रकट कर रहा हूं: जो मेरा वचन सुनता और मेरे भेजनेवाले में विश्वास करता है, अनंत काल का जीवन उसी का है; उसे दोषी नहीं ठहराया जाता, परंतु वह मृत्यु से पार होकर जीवन में प्रवेश कर चुका है।” - यूहन्ना ५:२४
इस वादे की कुंजी सरल है - सिर्फ ईमान रखें। यह ईमान रखें कि यीशु मसीह आपके लिए क्रूस पर मरा और उसका बलिदान आपको गुनाहों से बचाने के लिए काफ़ी है।
“क्योंकि पाप की मज़दूरी तो मृत्यु है, परंतु परमेश्वर का वरदान हमारे प्रभु मसीह यीशु में अनंत जीवन है।” – रोमियों ६:२३
“परंतु परमेश्वर हमारे प्रति अपने प्रेम को इस प्रकार प्रकट करता है कि जब हम पापी ही थे, तब मसीह हमारे लिए मरा। इसलिए अब जबकि हम उसके लहू के द्वारा धर्मी ठहराए गए हैं, तो निश्चय ही उसके द्वारा परमेश्वर के क्रोध से भी बच जाएँगे।” – रोमियों ५:८-९
यीशु मसीह पर ईमान रखने का मतलब है, मौत के डर के बदले भरोसा करना।
दोस्त , क्या आपको पूरा यक़ीन हैं कि इस ज़िंदगी के सफ़र के बाद आप कहाँ जा रहे हैं?
रोमियों १०:९-१० कहता है: “यदि तू अपने मुँह से अंगीकार करे कि यीशु प्रभु है, और अपने मन में विश्वास करे कि परमेश्वर ने उसे मृतकों में से जिलाया, तो तू उद्धार पाएगा; क्योंकि मन से विश्वास करने का परिणाम धार्मिकता होता है, और मुँह से अंगीकार करने का परिणाम उद्धार होता है।”
यदि आपने कभी यीशु मसीह में अपने ईमान को ज़ाहिर नहीं किया है, तो यह मौका है! यह दुआ करें:
“प्रभु यीशु मसीह, मैं एक गुनहगार हूँ और मुझे तेरे माफ़ी की ज़रूरत है। मैं कबूल करता हूँ कि तू ख़ुदा का बेटा हैं, जो मेरे गुनाहों के लिए क्रूस पर कुर्बान हुआ और फिर से ज़िंदा हुआ। तेरी उस कुर्बानी और अनंतकाल के ज़िंदगी के लिए शुक्रिया। मैं अपनी ज़िंदगी तेरे हवाले करता हूँ। आमीन।”
दोस्त , मुबारक हो 🥳, आपने आपकी ज़िंदगी का सबसे अच्छा फ़ैसला किया है!
यदि आपने यह दुआ पहली बार की है, तो कृपया मुझे एक मेसेज भेजें। मैं आपके इस ईमान के सफ़र में मदद करने के लिए उत्सुक हूँ!

