खुदा काबिल लोगों को नहीं बुलाता बल्कि जिन्हे बुलाता हैं उन्हें काबिल बनाता हैं

क्या आप के साथ ऐसा हुआ हैं कि खुदा ने आपको कुछ करने के लिए बुलाया हैं और आपने उत्तर में यह कहा, "यह नामुमकिन है! खुदा, आपने शायद गलत इंसान को चुना है, मैं यह नहीं कर सकता हूँ”?!
मेरे साथ ऐसा सालों पहले हुआ था जब मैं खुदा से अच्छी हिंदी आराधना संगीत की कमी के बारे में शिकायत कर रहा था। मैंने दिल में उसकी आवाज़ सुनी, तो "फिर तु इस बारे में क्यों कुछ नहीं करता हैं?"
इस पर मैंने कहा, "खुदा, मुझे पता है कि आप अपने सभी योजनाओं में मुक्कमल हैं, लेकिन हो सकता है की, यह पहली बार है जब आपसे एक बड़ी गलती हो रही है...आप गलत व्यक्ति को चुन रहे है!" लेकिन फिर मैंने उसकी बुलाहट को स्वीकार किया और यही ‘येशुआ मिनिस्ट्रीज़’ की शुरुआत का कारण बन गया।
शुक्र है, की मैं अकेला नहीं हूँ। निर्गमन ३ में, खुदा मूसा को जलती झाड़ी के ज़रिये से बुलाता हैं। यह बुलाहट इतना स्पष्ट था, फिर भी मूसा खुदा से सवाल पूछता है, "मै कौन हूं जो फिरौन के पास जाऊं और इस्राएलियोंको मिस्र से निकाल ले आऊं?" (निर्गमन ३:११)
इसी प्रकार, २०१६ में, खुदा ने फ्रांस देश के एक पासबान और इंटरनेट सुसमाचार प्रचारक, एरिक सेलेरियर, को रोज़ाना ई-मेल लिखने के लिए बुलाया ताकि लोगों को याद दिलाया जा सके कि खुदा पहले भी और आज भी चमत्कार करता है। उनकी पहली प्रतिक्रिया में असम्मति की एक सूची थी: "मैं लेखक नहीं हूँ," "मुझे लंबे समय तक एक ही चीज़ करना पसंद नहीं है," आदि.। आखिर में उन्होंने आज्ञा मानी और ‘अ मिरॅकल एव्री डे’ की शुरुवात हुई। इसे बाद में (जीसस.नेट)ने आगे बढ़ाया और आज यह २३ भाषाओं में दुनिया भर में मौजूद है।
एरिक कहते हैं, "मैं काबिल नहीं था, न ही सक्षम था, लेकिन मैं बुलाया गया था।"
खुदा काबिल लोगों को नहीं बुलाता बल्कि जिन्हे बुलाता हैं उन्हें काबिल बनाता हैं!
दोस्त , खुदा का आपके लिए भी एक बुलावा है। हम कल इसके बारे में और बातें करेंगे, लेकिन यह आज आपके उपलब्धता से शुरू होता है।
हमारे साथ दुआ करें: "खुदा, मैं आपके लिए उपलब्ध हूँ, चाहे आप मुझे जो भी करने के लिए बुलाते हैं। मैं दुआ करता हूँ कि आप मुझे अपने राज्य के लिए इस्तेमाल करें।"

