खुदा उन के लिए भला हैं जो उसका इंतज़ार करते हैं

दिसंबर महीने के अनोखें दिन आ चुके है और क्रिसमस बहुत जल्द आ रहा है! 🎄क्या आप उत्साहित हैं?
इस मौसम में अक्सर हम बहुत ही व्यस्त रहते है – अपने काम या स्कूल के प्रोजेक्ट्स को निपटाना, चर्च की कार्यक्रमों में शामिल होना, परिवार के साथ मिलना-जुलना और शायद कुछ क्रिसमस की ख़रीदारी भी करना आदि।
लेकिन कभी कभी इस रौनक से भरे उत्सव के तैयारियों और जश्न में, हम उत्सव के असली मतलब को नज़रअंदाज़ कर देते हैं।
हम ‘ए़डवेंट’ के बीच में हैं, जो क्रिसमस से पहले के चार सप्ताह है। ‘ए़डवेंट’ का मतलब ही ‘आगमन’ होता है, एक इंतजार का वक़्त, जैसे किसी नवजात बालक का आगमन होने वाला हो। २०२४ वर्षो पूर्व, पहले क्रिसमस पर यही तो हुआ था, जब पूरी दुनिया बालक यीशु मसीह के जन्म के आगमन का इंतजार कर रही थी। आप यह कहानी मत्ती १:१८-२५ में पढ़ सकते हैं।
दोस्त , मुझे उम्मीद है कि इस साल आपको बहुत सारी क्रिसमस की खुशियां और कार्यक्रमों में शामिल होने का न्योता और मौक़ा मिलेगा। लेकिन याद रखें, सबसे महत्वपूर्ण न्योता स्वयं यीशु मसीह की तरफ़ से आता है। इस उत्सव में वह आपको अपने इंतजार में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहा हैं।
ऐसे व्यस्त उत्सव के महीने में किसी भी चीज़ या किसी का इंतज़ार करने से परेशानी हो सकती है। लेकिन बाइबल वादा करती है:
“खुदा उनके लिए भला हैं जो उसका इंतज़ार करते हैं।”* – विलापगीत ३:२५
तो दोस्त , आइए इस इंतजार के समय को हम साथ में गले लगाएंगे।
आओ दुआ करें: "खुदा, मुझे अपने इंतजार में आमंत्रित करने के लिए शुक्रिया। मुझे याद दिलाइये कि आप ही इस उत्सव और जश्न की असली वजह हो, और मरियम के जैसे, आपके आगमन का इंतजार करना सिखाईये।"
(*इस प्रोहत्सान के कुछ आयात मेरे अल्फ़ाज़ और अंदाज़ में लिखे गए हैं)

