क्या आपको "लव ब्रेक" की ज़रूरत है? 🫶🏽
क्या आप अपने दिन में नियमित रूप से ब्रेक लेते हैं? कॉफ़ी ब्रेक, लंच ब्रेक, या फिर बाथरूम ब्रेक आदि.? ये ब्रेक ज़रूरी हैं ताकि आप आराम कर सकें, ताजगी प्राप्त कर सकें या बस हल्का महसूस कर सकें 🤭।
मगर एक और तरह का ब्रेक है, जो ज़रूरी है, जिसे हम अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं या पूरी तरह भूल जाते हैं: वो है "लव ब्रेक", "लव से ब्रेक” नहीं। आप ज़रूर सोच रहे होंगे कि यह क्या है..."लव ब्रेक" का मतलब है कि जैसे ब्रेक के वक्त आपके शरीर और मन को आराम मिलता है वैसे ही आपकी रूह को भी सुकून मिलें और जानें की आपसे कोई बेहद मोहब्बत करता हैं।
"लव ब्रेक" आपको यीशु मसीह की मोहब्बत का स्वाद चखने का मौक़ा देता है।
दोस्त दिन के किसी भी वक़्त, चाहे आप कहीं भी हों, कुछ समय निकालें:
- उसके चरणों में बैठें। (लूका १०:३९-४२)
- उसकी हुज़ूरी में खुशी मनाएं। (भजन संहिता ३२:११)
- उसके वचन पर ध्यान लगाए। (यहोशू १:८)
उसकी प्यारी आवाज़ सुनें जो आपको कह रही है, दोस्त “जैसा पिता ने मुझ से प्रेम रखा, वैसा ही मैं ने तुम से प्रेम रखा; मेरे प्रेम में बने रहो।” (यूहन्ना १५:९ )
आपके व्यस्त दिन से कुछ समय निकालकर इस पर विचार करें की यीशु मसीह के कंधे पर आपका सिर है और उसकी मोहब्बत से आप घिरें हुए है! मुस्कुराएं - ख़ुदा आपसे बेहद मोहब्बत करता है।
क्या आप मेरे साथ दुआ करेंगे?... "हे स्वर्गीय पिता, मुझे तेरी हुज़ूरी में खुशी मनाने और तेरी मोहब्बत हर पल महसूस करने में मदद कर! यीशु मसीह के नाम से, आमीन।”