अजीब तरीके से घूरना... 👀
क्या आपको कभी ऐसा महसूस हुआ है जब आप किसी सार्वजनिक जगह पर हैं और आपको यूँ लगता है कि कोई आपको घूर रहा है? 👀 और फिर जब आप पलट कर देखते हैं और किसी को घूरते हुए पकड़ लेते हैं, तो वो पल कितना अजीब हो सकता है, है ना?
क्या आपको पता है बाइबल कहती है कि ख़ुदा की नज़र हर वक़्त आप पर हैं? ख़ुदा का यह देखना और आप पर नज़र रखना कोई अजीब बात नहीं, बल्कि ये तो बढ़िया है!
"हे यहोवा, तू ने मुझे जाँचकर जान लिया है।तू मेरा उठना बैठना जानता है; और मेरे विचारों को दूर ही से समझ लेता है। मेरे चलने और लेटने की तू भली - भाँति छानबीन करता है, और मेरे पूरे चालचलन का भेद जानता है। हे यहोवा, मेरे मुँह में ऐसी कोई बात नहीं जिसे तू पूरी रीति से न जानता हो। तू ने मुझे आगे पीछे घेर रखा है, और अपना हाथ मुझ पर रखे रहता है। यह ज्ञान मेरे लिये बहुत कठिन है; यह गम्भीर और मेरी समझ से बाहर है।" – भजन संहिता १३९:१-६
ख़ुदा आपके मुश्किलों से वाकिफ़ है।... जैसे की, गम, अन्याय, तन्हाई, फ़रेब। ख़ुदा से कुछ भी छिपा नहीं है और वो हर हालात में आपको मज़बूत करने की ख़्वाहिश रखता है।
"देख, यहोवा की दृष्टि सारी पृथ्वी पर इसलिये फिरती रहती है कि जिनका मन उसकी ओर निष्कपट रहता है, उनकी सहायता में वह अपनी सामर्थ्य दिखाए।" - २ इतिहास १६:९
जैसे ख़ुदा की नज़र आप पर है, वैसे ही वो चाहता है कि आप भी हौसला रखें और अपने हालातों से नज़रें हटा कर उसकी ओर देखें।
हम ये भजन संहिता ३४:५-६ में पढ़ते हैं:
"जिन्होंने उसकी ओर दृष्टि की, उन्होंने ज्योति पाई; और उनका मुँह कभी काला न होने पाया। इस दीन जन ने पुकारा तब यहोवा ने सुन लिया, और उसको उसके सब कष्टों से छुड़ा लिया।"
दोस्त , ख़ुदा सिर्फ़ आपको देखता ही नहीं, बल्कि वो आपको सुनता भी है।
"हमारा परमेश्वर में यह विश्वास है कि यदि हम उसकी इच्छा के अनुसार उससे विनती करें तो वह हमारी सुनता है।" – १ यूहन्ना ५:१४
आज इस बात पर ग़ौर करें कि ख़ुदा की नज़रें हमेशा आप पर है और वो सदा आपकी आवाज़ सुनने के लिए बेताब है... उसका शुक्रिया अदा करना न भूलें। 🙏