आपकी गवाही साझा करें!
"चमत्कार हर दिन" आपके लिए क्या मायने रखता है?
यह कितनी अद्भुत बात है कि आप 'चमत्कार हर दिन' का हिस्सा हैं! हम दिल से शुक्रिया कहतें हैं कि आप इस रूहानी सफ़र में हमारे साथ हैं। हम जानना चाहेंगे कि 'चमत्कार हर दिन' ने आपकी ज़िंदगी पर क्या सकारात्मक असर डाला है और रोज़ाना के प्रोस्ताहन आपके लिए क्या मायने रखते हैं। जब हम ख़ुदा की भलाई और उसकी फ़ज़ल की गवाहियाँ सुनते हैं, तो वह हमारे दिलों को बहुत प्रोत्साहन देती हैं।
क्या आप हमारे साथ साझा करना चाहेंगे कि ख़ुदा ने 'चमत्कार हर दिन' के ज़रिये आपसे कैसे बात की हैं? आपकी कहानी से शायद किसी ऐसे शख़्स को हौसला मिलें, जो अभी भी मुश्किल में है या यीशु मसीह की तलाश कर रहा है। हमें आपसे सुनना बहुत अच्छा लगेगा। आपकी गवाही हमारे साथ साझा करने के लिए शुक्रिया।
आप एक चमत्कार है।